MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ मोहन ने प्रदेशवासियों से की ये भावुक अपील
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए मंगलकामना की है कि सभी के जीवन में श्री महालक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि दीपावली पर सभी के मन में “वोकल फॉर लोकल’’ का भाव रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सभी को वोकल फॉर लोकल के लिये प्रेरित करते हैं। पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे पर FIR
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर FIR दर्ज की है. भाजपा जिला महामंत्री के शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा एवं श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 20 प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम सबसे ऊपर है। वहीं अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव भी चुनावी प्रचार की कमान संभालेंगी। पढ़ें पूरी खबर
महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव
धार्मिक नगरी उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर की भस्म आरती के दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. अब श्रद्धालु रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी (RFID) बैंड पहनकर आरती में शामिल होंगे. मंदिर समिति इसे नवंबर के पहले सप्ताह में लागू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में 24 घंटे मिलेगा लड्डू का प्रसादः ATM जैसी मशीन से 100 ग्राम से लेकर आधा किलो तक के निकलेंगे पैकेट
रमाकांत भार्गव के नाम पर नेताओं को आपत्ति
मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की बिछी चुनावी बिसात में सियासी शतरंजी चाल शुरू हो गई है। प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होना है। नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। लिहाजा अब टिकट वितरण के साथ पुराने समीकरणों को लेकर साधने और मनाने की कवायद शुरू हो गई है। बुधनी उप चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के नाम पर नेताओं को आपत्ति है। टिकट के ऐलान के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित बंगले पर बैठक हुई। बैठक में टिकट की दावेदारी में शामिल नेता नहीं पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर
MP में होगा छात्र संघ चुनाव!
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा कि सरकार की मंशा है और हम इसके पक्ष में हैं। एकेडमिक पार्टियों से चर्चा चल रही है। वहां से कुछ समस्या आ रही है। उनके प्रश्नों का समाधान कर छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
रीवा गैंगरेप के सभी गुनहगार गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के रीवा में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 7 बदमाश पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। आठवां आरोपी छत्तीसगढ़ फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे दबोचा गया। जिसके बाद उसे एमपी ले जाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
भीषण सड़क हादसे में 4 मौत
मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। हादसे में लोगों की असमय मौतें हो रही है। ताजा मामला बड़वानी जिले का है जहां चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों के शव वाहन के नीचे दब गए थे जिसे क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर
दिसंबर 2024 तक 1 लाख पदों पर भर्ती का ऐलान
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले शिक्षित बेरोजगार युवकों के अच्छी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों में बंपर भर्ती होगी। सरकार के किस विभाग में कितने पद भरे जाएंगे इसका आंकड़ा सामने आया है। लल्लूराम डॉट काम पर सबसे पहले भर्ती वाले विभाग देखें। पढ़ें पूरी खबर
MP में बनेगी 20 हजार करोड़ रुपए की सड़क
मध्यप्रदेश की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 19 अक्टूबर को भोपाल में हुए सेमिनार में की गई घोषणा अनुसार प्रदेश को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क निर्माण योजनाओं की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक