शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में इटली के एक कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. यह कपल सनातन संस्कृति से इतना प्रभावित हुआ कि सात समंदर पार आकर बगराजन देवी मंदिर शादी रचाई ली. वहीं अब कपल की खुब चर्चाएं हो रही है.
प्रसिद्ध बगराजन देवी मंदिर में विदेशी कपल ने पहले देवी की पूजा की. उसके बाद पंडित के मंत्रोप्चार साथ ही उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. फिर सात फेरे लिए. वर ने वधु की सिंदूर से मांग भरी. साथ ही सात वचनों का वचन किया गया और मंगल सूत्र पहनाया.
इटली से अपने प्रेमी के साथ भारत आई नादिया ने बताया कि हम भारत से बहुत प्यार करते हैं. यहां की संस्कृति से प्रभावित होकर हमने शादी की है और हम शादी करके बहुत खुश हैं. गौरतलब है कि देश और दुनियाभर से लोग बुंदेलखंड के खजुराहो घूमने आते हैं.
साथ ही बुंदेलखंडी संस्कृति और भारतीय संस्कृति को बारीकी से समझते हैं. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी कपल ने शादी कर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक