Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र चुनाव के लिए एनसीपी (NCP) शरद पवार (Sharad Pawar) गुट ने शनिवार (26 अक्टूबर) को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस सूची में पार्टी ने 22 प्रत्याशियों को टिकट दिया है। एरंडोल से सतीश अण्णा पाटील को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही परांडा विधानसभा सीट से राहुल मोटे को टिकट दिया गया है। वहीं, गंगापूर से सतीश चव्हाण को शरद पवार गुट ने उम्मीदवार बनाया है। बीड से संदीप क्षीरसागर पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है। जबकि नासिक पूर्व से गणेश गीते को उम्मीदवार बनाया गया है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लड़ेगा चुनाव! दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी की सीट से लड़ाने के लिए खरीदा गया नामांकन पत्र

इससे पहले 24 अक्टूबर को एनसीपी (एसपी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। NCP (एसपी) ने बारामती सीट से डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा। युगेंद्र पवार रिश्ते में अजित पवार के भतीजे हैं।

Rahul Gandhi Salon Video: दिल्ली के एक सैलून में पहुंचे राहुल गांधी, बनवाई दाढ़ी, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘कुछ नहीं बचता है’, ये शब्द आज हर गरीब-मिडिल क्लास की कहानी

शरद पवार गुट की दूसरी लिस्ट में किन उम्मीदवारों को टिकट?

  • 1. एरंडोल- सतीश अण्णा पाटील 
  • 2. गंगापूर- सतीश चव्हाण 
  • 3. शहापूर- पांडुरंग बरोरा
  • 4. परांडा- राहुल मोटे 
  • 5. बीड- संदीप क्षीरसागर 
  • 6. आर्वी- मयुरा काळे 
  • 7. बागलान- दीपिका चव्हाण
  • 8. येवला- माणिकराव शिंदे
  • 9. सिन्नर- उदय सांगळे
  • 10. दिंडोरी- सुनीता चारोस्कर
  • 11. नासिक पूर्व- गणेश गीते
  • 12. उल्हासनगर- ओमी कलानी 
  • 13. जुन्नर- सत्यशील शेरकर
  • 14. पिंपरी- सुलक्षणा शीलवंत
  • 15. खडकवासला- सचिन दोडके
  • 16. पर्वती- अश्विनीताई कदम
  • 17. अकोले- अमित भांगरे
  • 18. अहिल्या नगर शहर- अभिषेक कळमकर
  • 19. माळशिरस- उत्तमराव जानकर
  • 20. फलटण- दीपक चव्हाण
  • 21. चंदगड- नंदिनीताई भाबुळकर कुपेकर 
    22. इचलकरंजी- मदन कारंडे

बता दें कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में शिवसेना-UBT, कांग्रेस और एनसीपी-शरद पवार के बीच 85-85-85 का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हुआ है। शेष सीट अन्य सहयोगी दलों को देने का निर्णय लिया गया था। हालांकि अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर तीनों दलों व अन्य सहयोगियों के बीच बातचीत चल रही है। अब कांग्रेस ने तय कोटे से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है।

Maharashtra Congress Candidate List: महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 16 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से राहुल गांधी नाराज

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H