शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सतना दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम आज अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 10:40 बजे चित्रकूट से सतना पहुंचेंगे। उतैली स्थित सरस्वती आवासीय विद्यापीठ प्रांगण में आयोजित विद्या भारती की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। 12:40 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना से रीवा के लिए रवाना होंगे। 

27 अक्टूबर महाकाल आरती: भांग, वैष्णव तिलक लगाकर सजे बाबा महाकाल, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

इंदौर में सोशल मीडिया स्टार सोशल मीडिया स्टार कॉन्क्लेव में होंगे शामिल

सीएम डॉ. मोहन यादव शाम 4:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे। 4:30 बजे भिलाला समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 6:00 बजे रेडिसन ब्लू होटल इंदौर पहुंचेंगे, जहां वह सोशल मीडिया स्टार कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। 7:40 रात बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगे। 

4 दिनों तक मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: 31 अक्टूबर को भोपाल में एयर शो की तैयारी, सेना का बैंड भी देगा प्रस्तुति

दीपावली से पहले खाद्य विभाग अलर्ट

राजधानी भोपाल में दीपावली त्योहार से पहले खाद्य विभाग अलर्ट हो गया है। अलग-अलग रेस्टोरेंट, मिठाई दुकानों पर जाकर कार्रवाई की जा रही है। मावा, पनीर, मिठाई के सैंपल लेकर उसकी जांच की जा रही है। कल शनिवार को अलग-अलग दुकानों से लिए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, व्यंजन, स्वीट्स और रेस्टोरेंट के किचन में बड़ी संख्या में कॉकरोच मिलने पर रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित किया गया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m