Maharashtra Assembly Elections 2024: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) शनिवार को जोधपुर में अपने संसदीय क्षेत्र में थे, जहां उन्होंने जोधपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह और सीमा सुरक्षा बल के नव-आरक्षकों के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा की तरह ही झारखंड और महाराष्ट्र में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का दावा
सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 740 नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड में शामिल होने के बाद शेखावत ने मीडिया से कहा कि हरियाणा चुनाव में विपक्षी दलों ने कांग्रेस की जीत का माहौल बनाया था, लेकिन डबल इंजन सरकार का प्रभाव इतना सशक्त था कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही। उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी भाजपा इसी तरह जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
राजस्थान उपचुनाव: ‘हम एक से अनेक होंगे’
राजस्थान उपचुनाव पर शेखावत ने कहा कि 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में फिलहाल भाजपा के पास एक सीट है, लेकिन उनकी जिम्मेदारी के साथ यह उम्मीद है कि हम एक से अनेक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने इसे सनातन धर्म की परंपरा से जोड़ते हुए कहा कि उपचुनाव के बाद भाजपा का परिवार और भी विशाल एवं समृद्ध होगा।
आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
शेखावत ने कहा कि सरकार आतंकियों के खिलाफ पूरी सक्रियता से कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाएं, आर्म्ड फोर्सेज और जम्मू-कश्मीर प्रशासन मिलकर आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रहे हैं, जबकि पिछली गैर-भाजपा सरकारों के दौरान इस तरह की सख्त कार्रवाई नहीं देखी जाती थी। वर्तमान सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि आतंकियों को सही सबक सिखाया जाए।
पढ़ें ये खबरें भी
- SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप : तहसील ऑफिस में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को जेल लेकर पहुंची पुलिस, तो PCC चीफ बैज ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना
- भाजपा के महाभ्रष्ट राज में मेले के नाम पर… अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए ऐसा क्या कह दिया?
- साय कैबिनेट में पुलिस कमिश्नरेट के नए मसौदे पर लगेगी मुहर: पूरे जिले में लागू होगी कमिश्नर प्रणाली ! पहले कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर के लिए इन अधिकारियों के नाम चर्चा में…
- लॉकडाउन के दौरान औरंगाबाद रेल हादसे के बाद अब इंसाफ की लड़ाई, मृत बेटों के मुआवज़े पर डाका, बैंक मैनेजर पर अनुदान और पीएम आवास राशि हड़पने का आरोप
- PM मत्स्य सम्पदा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी कोटेशन लगाकर ली 32 लाख सब्सिडी, EOW में FIR दर्ज

