भोपाल। सागर जिले के बीना रिफाइनरी और जेपी प्लांट में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। आरोप है कि नौकरी की आस लेकर पहुंचे लोगों को जॉब देने के बजाय भाजपा का सदस्य बना दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर तंज कसा है। 

छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP के बेटे ने ब्लेड से काटा गला, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम

‘नौकरी नहीं मिली तो क्या हुआ ⁦भाजपा⁩ की सदस्यता तो मिल गयी’

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नौकरी नहीं मिली तो क्या हुआ ⁦भाजपा⁩ की सदस्यता तो मिल गयी। भाजपा का दुपट्टा डालो, सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों से वसूली शुरू करो, कावड़ यात्रा में भाग लो DJ के सामने डांस करो मुसलमानों के ख़िलाफ़ माहौल बनाओ। कानून उल्लंघन में गिरफ्तार हो तो जेल हो आओ। जय सिया राम।”

MP कांग्रेस कार्यकारिणी सूची पर सियासतः बीजेपी का तंज, सलूजा बोले- नाथ से दिखाया बैर, तो वरिष्ठों का घटाया कद

दरअसल, बीते बुधवार को बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कौशल एवं रोजगार विभाग ने उत्कृष्ट स्कूल परिसर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों युवा रोजगार की आस लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि जाते समय कुछ युवाओं को भाजपा की सदस्यता दिला दी गई। मेले के नजदीक ही कुछ भाजपा नेता बैठे थे जो युवाओं को बुलाकर सदस्यता दिला रहे थे। मोबाइल पर इसके लिए ओटीपी ली जा रही थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m