Online Shopping Scams: पूरे देश में दिवाली की तैयारियों की धूम है। लोग दीपावली को खास बनाने के लिए जमकर खरीदारी (Diwali Shopping) कर रहे हैं। लोग अलग-अलग ई-कॉमर्स (E-commerce) वेबसाइट पर सेल के जरिए भी जमकर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान स्कैमर (ऑनलाइन फर्जीवाड़ा करने वाले अपराधी) भी एक्टिव हो जाते हैं। ये लोग साइबर फ्रॉड कर लोगों चूना लगाने की फिराक में हैं। इसे देखते हुए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Indian Computer Emergency Response Team) ने कई तरह के स्कैम के खिलाफ चेतावनी जारी की है। साथ ही इनसे बचने के तरीके भी बताए हैं। तो चलिए आप और हम अकाउंट खाली होने से बचाने के तरीके को सीखते हैंः-

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी मोदी सरकार: शीत कालीन सत्र में लाएगी प्रस्ताव, लद्दाख बना रहेगा केंद्र शासित प्रदेश- Jammu and Kashmir Statehood Status Case

भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि साइबर फ्रॉड करने वाले लोग फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें वह फर्जी ईमेल और मैसेज के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनकी लॉगिन आईडी और निजी डेटा पर हाथ साफ कर देते हैं। इसके अलावा लॉटरी स्कैम (Lottery Scam) और प्राइज स्कैम (Prize Scam) भी उनके हथियार हैं. ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल स्कैम (Online Dating Scam) भी इन दिनों काफी बढ़ा है।

BIG Breaking: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई लोग गंभीर रूप से घायल, यूपी-बिहार जाने के लिए उमड़े थे लोग- Bandra Station Stampede

सर्ट इन ने चेतावनी जारी की है कि आपको जॉब स्कैम (Job Scam), टेक सपोर्ट स्कैम (Tech Support Scam), इनवेस्टमेंट स्कैम (Investment Scam), कैश ऑन डिलिवरी स्कैम (Cash on Delivery Scam), फेक चैरिटी स्कैम (Fake Charity Scam), मनी ट्रांसफर स्कैम (Money Transfer Scam), डिजिटल अरेस्ट स्कैम (Digital Arrest Scam), फोन स्कैम (Phone Scam), पार्सल स्कैम (Parcel Scam), लोन स्कैम (Loan Scam) और कार्ड स्कैम (Card Scam) जैसी गतिविधियों पर नजर रखनी होगी ताकि आप किसी के जाल में न फंसे।

महाविकास अघाड़ी में फूट! उद्धव ठाकरे ने मुंबई की वर्सोवा और घाटकोपर पश्चिम सीटों पर उतारे प्रत्याशी, शरद पवार ने किया था दावा, कांग्रेस ने भी तय फॉर्मूले से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे- Maha Vikas Aghadi

इन तरीकों से अपनी मेहनत की कमाई को रख सकते हैं सुरक्षित

सर्ट इन के अनुसार, आप अनजान व्यक्ति के साथ कॉल या वीडिओ कॉल पर न जुड़े। न ही किसी अनजान आदमी को पैसे ट्रांसफर करें। ध्यान रखें कि कोई भी सरकारी एजेंसी व्हाट्सएप (WhatsApp) या स्काइप (Skype) के जरिए आधिकारिक काम नहीं करती है। अगर आप किसी ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो किसी भी हालत में अपनी निजी जानकारी साझा न करें। कोई भी सरकारी एजेंसी कभी भी बैंकिंग डिटेल और ओटीपी जैसी चीजों की डिमांड नहीं करती। किसी का भेजा हुआ एप या सॉफ्टवेयर कभी इंस्टॉल नहीं करें और न ही पैसा ट्रांसफर करें। किसी भी लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक नहीं करें। तत्काल पुलिस को इस बारे में जानकारी दें।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H