Bihar Politics: देश के मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन के पिता ई. प्रणव कुमार पांडेय आज रविवार को जदयू में शामिल होंगे. प्रणव कुमार पांडेय पटना स्थित प्रदेश जेडीयू कार्यालय में अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेंगे. बता दें कि आज प्रदेश कार्यालय में जेडीयू का पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया है. इसी समारोह में वो पार्टी की सदस्या ग्रहण करेंगे.

पेशे से बिल्डर हैं प्रणव कुमार पांडेय

बता दें कि ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय पेशे से बिल्डर हैं. इसके साथ-साथ समाज सेवा में भी रुचि रखते हैं. वे अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं. पटना में उनका मेडिकल स्टोर भी है. वे भूमिहार ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. प्रणव पांडेय की मां सावित्री शर्मा एक प्रसिद्ध महिला चिकित्सक हैं. वहीं, पिता रामउग्रह सिंह गोरडीहा में रहते हैं और खेती करते हैं.

2025 में है बिहार विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि अगले साल 2025 में बिहार विधनसभा का चुनाव होना है, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां राज्य के जाने-माने लोग और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों को अभी से अपने दल में जोड़ने की कोशिश में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी’, तेजस्वी यादव के 12 करोड़ की मानहानी नोटिस पर नीरज कुमार का पलटवार

आरजेडी में शामिल होंगे ओसामा शहाब

बता दें कि आज ही पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में पूर्व सांसद शहाबुदादीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी का दामन थामेंगे. ऐसे में अब देखना होगा कि जेडीयू ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय को और आरजेडी ओसामा शहाब को कहां से टिकट देती है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार को भेजा 12 करोड़ 10 लाख का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H