लखनऊ. अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी को सीटें नहीं मिलने पर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा, जो हमें इग्नोर कर रहे हैं उनसे पूछो, राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है. अगर हमें गठबंधन में सीटें नहीं मिल रही है तो समाजवादी पार्टी अकेले उन्हीं सीटों पर लड़ेगी, जहां हमारा संगठन है और जनाधार है.
बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव होना है. जहां सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कई क्षेत्रीय दल महाराष्ट्र की सियासत में भी अपना सिक्का जमाने की जुगत में लगे हुए हैं. पिछले चुनाव में 2 सीट जीतने वाली सपा ने 4 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. ये फैसला सपा ने तब लिया जब उसकी सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बातचीत चल रही थी. हालांकि, इस फैसले को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि अगर सीटों को लेकर सपा की बात नहीं बनती तो भी वह अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है. अब सीटों को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है.
पिछले चुनाव में 7 सीटों पर लड़ा था चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में सपा ने 7 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था. जहां सपा को 2 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि, 5 सीटों पर जमानत भी नहीं बच पाई थी. ऐसे में एक बार फिर सपा अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है. हाल ही में हुए जम्मू कश्मीर चुनाव में भी सपा ने 20 उम्मीदावरों को मैदान में उतारा था, लेकिन एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक