कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय आज रविवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि, वह हमारे पार्टी में पहले भी थे. समता पार्टी से पहले जुड़े हुए थे. बीच में कुछ घरेलू कार्य के कारण अलग हुए थे और अब फिर से हमारे पार्टी में जुड़ रहे हैं. बता दें कि संजय झा ही प्रणव पांडेय की JDU में राजनीतिक एंट्री करा रहे हैं.

‘पार्टी को मिलेगी मजबूती ‘

संजय झा ने कहा कि, ‘निश्चित तौर पर भारत के बड़े क्रिकेटर ईशान किशन के वह पिता है. मगध क्षेत्र में उनका अच्छा प्रभाव हैं. हमारे पार्टी में उनके आने से हमारी पार्टी मगध क्षेत्र में मजबूत होगी. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा.’

उन्होंने कहा कि, ‘राजद के लोग कहते हैं कि बिहार में सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है. उन्हें पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार का ट्रैक रिकार्ड रहा है कि 20 साल से वह मुख्यमंत्री है और बिहार में कहीं भी एक दंगा आज तक नहीं हुआ है ना ही बिहार के किसी शहर में इस 20 साल में कर्फ्यू लगाने की नौबत आई. बावजूद इसके तेजस्वी यादव जो बिहार के बारे में कह रहे हैं. वह गलत है.’

ये भी पढ़ें- ओसामा शहाब के RJD में शामिल होने पर ललन सिंह ने कसा तंज, तेजस्वी के लिए कह दी ये बड़ी बात

‘दंगाइयों का साथ देती है RJD’

संजय झा ने आगे कहा कि, ‘आरजेडी ही एक ऐसी पार्टी है, जो हमेशा दंगाइयों को अपना साथ लेकर चलती है और दंगाइयों को सम्मानित करती है. हमारे पार्टी या गठबंधन के लोग ऐसा कुछ नहीं करते हैं.’

उन्होंने बताया कि, ‘कल मुख्यमंत्री आवास में जदयू और बीजेपी के जिला अध्यक्ष का बैठक है, जिसमें जदयू और बीजेपी के कई नेता भी शामिल होंगे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में चार सीट पर उपचुनाव हो रहा है, उस पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.’

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- ‘ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी’, तेजस्वी यादव के 12 करोड़ की मानहानी नोटिस पर नीरज कुमार का पलटवार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H