दिल्ली बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हत्याकांड मामले में वांछित लेडी डॉन अन्नू धनखड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. नेपाल सीमा पर SSB ने अन्नू को संदिग्ध रूप में पकड़ा है. जिसके बाद उसे संपूर्णानगर पुलिस को सौंप दिया गया. यहां 20 घंटे तक अन्नू पुलिस की निगरानी में रही. जिसके बाद घरवालों को सूचना देकर लेडी डॉन को उसके भाई के हवाले कर दिया गया.
बता दें कि अन्नू विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग की दोस्त है. अन्नू रोहतक, हरियाणा की रहने वाली है. उसे भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली के रेस्टोरेंड में हत्या के बाद से वह फरार थी. इसी कड़ी में 23 सितंबर को उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था.
ये था मामला
पुलिस के मुताबिक राजौरी गार्डन, दिल्ली स्थित बर्गर किंग में बीते 18 जून को तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए थे. एक आरोपी बाइक पर बाहर खड़ा रहा और दो बर्गर किंग के अंदर गए. दोनों आरोपियों ने वहां बैठे अमन नाम के शख्स पर 20-25 राउंड फायरिंह कर दी थी. इसके बाद हिमांशु भाऊ गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक