सुमन शर्मा, कटिहार. Katiha: बिहार के कटिहार में मानव तस्करी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. दरअसल तीनों नाबालिग साहेबगंज की रहने वाली हैं, जिन्हें गांव के दलालों ने झांसे लेकर काम दिलाने के बहाने दिल्ली लेकर चले गए. इसके लिए दलालों ने उनके परिजनों को शुरुआत में 8 हजार रुपए भी दिए थे.

बच्चियों को प्रताड़ित करता था दलाल

दरअसल पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब तीनों नाबालिग किसी तरह दलालों के चुंगल से बचकर कटिहार पहुंची. कटिहार आने पर इन बच्चियों को जीआरपी ने डरी सहमी अवस्था में देखा और उनसे पूछताछ की. बच्चियों ने बताया कि, ‘समय बीतने के साथ साथ दलाल शारीरिक और मानसिक तौर पर इन्हें प्रताड़ित करने लगा, जिसके बाद उन्होंने हिम्मत जुटाकर दिल्ली स्टेशन पर पहुंची और कटिहार की ट्रेन पकड़ ली.’

ये भी पढ़ें- ईशान किशन के पिता की राजनीतिक एंट्री पर संजय झा का बड़ा बयान, RJD पर जमकर साधा निशाना

दलालों पर कार्रवाई की मांग

पूछताछ में पता चला की सभी बच्चियां झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली हैं. गांव के मुखिया और परिजनों से संपर्क कर इन बच्चियों को उनके माता पिता को सौंप गया. जहां अब वो सुकून से है. मामले के सामने आने के बाद गांव के लोग मानव तस्करी करने वाले दलालों पर करवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ओसामा शहाब के RJD में शामिल होने पर ललन सिंह ने कसा तंज, तेजस्वी के लिए कह दी ये बड़ी बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H