शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने खाद को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि एमपी में सिर्फ उपचुनाव वाले स्थानों पर खाद पहुंचना बाकी के किसानों के साथ धोखा है। जयराम ने कहा कि चुनावी लाभ और वोट के लिए वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।
कांग्रेस के महासचिव व वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में खाद को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मध्य प्रदेश में सिर्फ़ उपचुनाव वाले स्थानों पर खाद का पहुंचना बाकी प्रदेश के किसानों के साथ धोखा है। खाद की जरूरत हर जगह समान रूप से होती है लेकिन बाकी हिस्सों में ज़रूरत का 5% DAP भी नहीं पहुंच रहा है। चुनावी लाभ के लिए इस तरह से खाद की आपूर्ति करवाना भाजपा सरकार की बेशर्मी को दिखाता है। इससे साफ होता है कि वोट के लिए वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों की लापरवाही पर हुए नाराज, कहा- हल्के में न लिया जाए
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः नकली खाद मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार 700 की खाद को नामी कंपनी के बोरियों में भरकर बेचता था 1200 रुपए में
प्रदेशभर के किसान रात रात भर डीएपी के लिए कतारें लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन दो विधानसभा सीटों बुधनी (सीहोर) और विजयपुर (श्योपुर) में उपचुनाव है, वहां भरपूर डीएपी है। लेकिन इनसे सटे जिलों के किसान चक्कर काट रहे है। इस पर एमपी के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने कहा कि ऐसा नहीं है। जहां उपचुनाव नहीं है, वहां भी डीएपी पहुंच रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक