Devprayag-Rishikesh Highway closed: देवप्रयाग-ऋषिकेश हाइवे पर 1 नवंबर से रात में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इस रुट पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसके कारण देवप्रयाग पुलिस ने यह फैसला लिया है. साथ ही सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा.
बता दें कि सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा. पुलिस का कहना है कि देवप्रयाग-ऋषिकेश हाइवे पर रात्रि के समय आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. हादसे में कई लोग जान गवां चुके हैं. जिसको रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर 1 नवंबर से रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.
इसे भी पढ़ें- BREAKING: केदारनाथ सीट से कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट
लोग यदि रात्रि को सफर करने की सोच रहे हैं तो वो या वो ऋषिकेश,श्रीनगर,देवप्रयाग में रुक जाए, वरना उन्हें फजीहतों का सामना करना पड़ सकता है. क्यों कि देवप्रयाग ऋषिकेश हाईवे पर रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस दिन होंगे सहकारी समितियों के चुनाव, महिलाओं मिलेगा 33% आरक्षण
स्थानीय लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. वहीं उन्होंने दीपावली पर्व पर व्यापारियों से चिन्हित स्थान पर ही पटाखे बेचने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों से पटाखे ना बचे, पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक