परलाखेमुंडी। ओडिशा के गजपति जिले में खराब सड़क की वजह से गर्भवती महिला को समय पर इलाज नहीं मिल सका, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों में काफी आक्रोश है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से जल्द से जल्द इलाके में सड़क पहुंच को बेहतर बनाने की मांग की है।

बता दें कि मामला ओडिशा के गजपति जिले के मोहना ब्लॉक के निरलादिकिया गांव का है, जहां छः महीने की गर्भवती महिला ममता मलिक की अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान उसके परिजन उसे अस्पताल ले जाने के लिए निकले लेकिन, लेकिन सड़क ख़राब होने की वजह से उन्हें करीब दो किलोमीटर की यात्रा करने में काफी समय लग गया। इसके बाद जैसे-तैसे परिजन ममता को मोहना अस्पताल ले गए, जहां उसकी बिगड़ती हालत देख डॉक्टरों ने उसे बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

इसके बाद ममता के परिजन उसे आनन-फानन में बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इस मौत के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और विकास का जिम्मा संभालने वाला विभाग के अधिकारीयों को दोषी बताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H