सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में RSS और बीजेपी सहित हिंदू संगठनों ने रैली निकाली। इस दौरान हिंदूवादी संगठन ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम चंबल संभागीय उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है।

रविवार को आरएसएस और बीजेपी सहित हिंदू संगठनों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली। मुख्य रूप से बीते 19 अक्टूबर को हुए ब्लास्ट को लेकर रैली निकाली गई। यह रैली टाउन हॉल से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए गुजरी।

ये भी पढ़ें: मंत्रीजी के क्षेत्र में खाद की किल्लत: एक बोरी यूरिया के लिए जूझ रहे किसान, सोसायटियों में करना पड़ रहा रतजगा

इस दौरान हिंदूवादी संगठन ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस रैली में कई मंदिरों के महंत भई शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री के नाम चंबल संभागीय उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कई अवैध मस्जिदों और शहर में संचालित अवैध मास की दुकानों का भी जिक्र किया है। साथ ही 7 दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: ‘MP में जहां उपचुनाव, सिर्फ वहां पहुंच रही खाद’ जयराम रमेश ने सरकार पर बोला हमला, कहा- वोट के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m