प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे गांव में शोक की लहर है. यह घटना बुडगहन गांव की है. बताया जा रहा है कि दोनों की शराब पार्टी के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात दोनों दोस्त गांव के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे. घर लौटने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 28 वर्षीय रुपेश कुमार सांडे और 19 वर्षीय शिवा बंजारे के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही बलौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. रविवार की सुबह दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.
फिलहाल, दोनों युवकों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक