अजय नीमा, उज्जैन। फेमिना मिस इंडिया-2024 का खिताब जीतने के बाद निकिता पोरवाल पहली बार अपने गृह नगर उज्जैन पहुंचीं. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. निकिता शनिवार को मुंबई से इंदौर पहुंचीं और फिर उज्जैन पहुंचकर अपने घर पर कुछ समय बिताया. इसके बाद उन्होंने भगवान चिंतामन गणेश के दर्शन किए और फिर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किया और आशीर्वाद लिया.
महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद निकिता ने फ्रीगंज में जनता का आभार जताने के लिए एक रोड शो किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. जनता का उत्साह देखते हुए निकिता भी खुशी से झूमती नजर आईं. रोड शो का समापन इस्कॉन मंदिर पर हुआ, जहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
निकिता का उज्जैन में कार्यक्रम यहीं खत्म नहीं होता. सोमवार, 28 अक्टूबर को वे शाम 3.30 बजे होटल रुद्राक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसके बाद शाम 6.30 से 8.00 बजे तक कालिदास अकादमी संकुल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी. अगले दिन, 29 अक्टूबर को निकिता दीप ज्योति महोत्सव में भाग लेंगी. जो शाम 7.30 से 9.00 बजे तक आयोजित होगा.
इस अवसर पर वे स्थानीय कुम्हारों के साथ बातचीत करेंगी और “लोकल फॉर वोकल” को प्रोत्साहित करते हुए मिट्टी के दीये और बर्तन बनाने की कला को सराहेंगी. निकिता का यह दौरा उज्जैन के लोगों के लिए गर्व का क्षण है. जहां उन्होंने अपने धार्मिक आस्था और सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक