तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां अवैध खदान में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़ने के बाद वह दोस्तों के साथ नहाने गया था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
अवैध खदानों में लगातार हादसे हो रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन और खनन कारोबारी उदासीन बने हुए हैं। रविवार की दोपहर मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में अवैध खदान ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। घर से ट्यूशन के लिए निकाला छात्र पढ़ाई के बाद दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान पहुंच गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने पहुंचा दल, कार्रवाई शुरू होते ही फंदे पर झूले पिता-पुत्री, लगे ये गंभीर आरोप
मृतक की पहचान अंकुश विश्वकर्मा (13) पिता सूर्यभान, निवासी वार्ड क्रमांक 3 नगर परिषद क्षेत्र रामनगर के रूप हुई है। बताया गया कि हरदुआ जागीर में खनन माफियाओं ने खनन का कार्य कर भारी मात्रा में खनिज दोहन किया और खदानों को खुली छोड़कर वहां से निकल गए।
ये भी पढ़ें: MP में महिला ने गैंगरेप: प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटी अस्मत, अश्लील VIDEO बनाकर किया ब्लैकमेल
बरसात के मौसम में काफी जल भराव होने से आसपास के लोग इन खदानों में नहाने जाते हैं। अवैध खनन के गड्ढों को नियमानुसार भरा जाना चाहिए था, लेकिन प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता के चलते खनन कारोबारियों ने इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया, जो अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक