नेपियर. टीम इंडिया और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें नेपियर के मैक्लीन पार्क में पांच मैचों की इस सीरीज की पहली चुनौती के लिए उतरी हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मार्टिन गुप्टिल 5 रन बनाकर जबकि कोलिन मुनरो 8 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए थे।भारत और न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास का ये 102वां मुकाबला है। एक तरफ है भारतीय क्रिकेट टीम जिसकी अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं जबकि दूसरी तरफ है मेजबान कीवी टीम जिसकी अगुवाई केन विलियम्सन कर रहे हैं।
दोनों ही धाकड़ कप्तानों का लक्ष्य ये सीरीज जीतकर अपनी रैंकिंग और मजबूत करना है। इस समय आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर मौजूद है। इसी साल इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होना है जिसके चलते दुनिया की सभी वनडे टीमें आईसीसी रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर के मैदान पर ये सातवां वनडे मैच है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कुल 6 वनडे मैच खेले गए जिसमें से 4 मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते जबकि 2 मैचों में भारत विजयी रहा। आखिरी बार जब 2013-14 में भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था तब भारतीय टीम को 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि इस बार टीम इंडिया अलग ही अंदाज में नजर आ रही है और इसीलिए टीम से उम्मीदें ज्यादा हैं। भारतीय टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज को अपनी जमीन पर और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपराजित रहते हुए टेस्ट और वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया।
ये हैं भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीमें
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और विजय शंकर।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लौकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, टिम साउदी, रॉस टेलर, मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी।