राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में धनतेरस के दिन बाजार में धन वर्षा होगी, तो इस शुभ मुहूर्त में प्रदेश पर इंद्र देवता भी मेहरबान होंगे. धनतेरस के दिन प्रदेश के करीब 25 जिलों में जल वर्षा होने के आसार बन रहे हैं. मौसम केंद्र के अनुसार पिछले दस साल में प्रदेश में धनतेरस के दिन बौछारें पड़ी हैं.

धनतेरस के दिन समूचे प्रदेश में सोना-चांदी, बर्तन-वाहनों की जमकर खरीदारी होने से बाजार में जमकर धन बरसेगा, वहीं इस दिन जल वर्षा भी होगी. मौसम केंद्र ने भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, सीधी, सिंगरौली
शहडोल, हरदा, बुरहानपुर सहित 25 जिलों में बारिश या बूंदाबांदी होने का आकलन जारी किया है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने का अनुमान है. 

READ MORE: MP Weather: मौसम का बदला मिजाज, कई शहरों का रात में गिरा पारा, इधर पूर्वी हिस्से में बारिश का अलर्ट      

प्रदेश में यह स्थिति बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान दाना का कमजोर होकर ओडिया के पास उपरी हवा के चक्रवात में बदलने के कारण बनी है. इसके कारण समुद्र से हवा के साथ प्रदेश में नमी आएगी. धनतेरस से तीन दिन तक इसका असर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में देखने को मिलेगा.

10 साल में पांच बार धनतेरस पर जल वर्षा

2014 में 21 अक्टूबर
2016 में 28 अक्टूबर
2017 में 17 अक्टूबर
2019 में 25 अक्टूबर
2022 में 22 अक्टूबर   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m