Maha Vikas Aghadi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में महाविकास अघाड़ी के पार्टियों के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे किचकिच के बीच गठबंधन की पार्टियां अभ अपने ही सहयोगी पार्टियों के कैंडिडेट के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हैं। सोलापुर साउथ विधानसभा सीट (Solapur South Assembly constituency) से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shiv Sena UBT) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि मुंबई की करीब 5 सीटों पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने हो सकते हैं। इन पांच सीटों मेंवर्सोवा, बायकला, वडाला, घाटकोपर वेस्ट, बांद्रे ईस्ट और मूलुंड शामिल हैं।

महाविकास अघाड़ी में फूट! उद्धव ठाकरे ने मुंबई की वर्सोवा और घाटकोपर पश्चिम सीटों पर उतारे प्रत्याशी, शरद पवार ने किया था दावा, कांग्रेस ने भी तय फॉर्मूले से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे- Maha Vikas Aghadi

सोलापुर साउथ सीट से पांच दिन पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे ने अमर रतिकान्त पाटील को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने अब इसी सीट पर दिलीप ब्रह्मदेव माने की उम्मीदवारी का ऐलान किया है।

दिवाली से पहले दिल्ली ‘धुंआ-धुंआ’: हवा में घुला जहर, लोगों का घुटने लगा दम, खतरनाक श्रेणी में पहुंचा AQI- Delhi Air Pollution Update

मुंबई की इन पांच सीटों पर उद्धव ठाकरे की पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार उतार दिए हैं। अब कांग्रेस शिवसेना पर सीटें छोड़ने का दबाव बना रही है। बात नहीं बनी तो कांग्रेस यहां भी अपने कैंडिडेट भी खड़े कर सकती है। इसके अलावा, विदर्भ इलाके की रामटेक और मिराज जैसी सीट और मराठवाड़ा की एक-दो सीटों पर शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस में भी फाइट के आसार हैं।

‘पीएम मोदी…चुटकी में खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध’, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की प्रधानमंत्री की तारीफ- Volodymyr Zelenskyy On PM Modi

इधर लोकसभा में सांगली सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने उम्मीदवार उतारा तो कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार उतारा था जिसने चुनाव जीता भी था। अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फ्रेंडली फाइट वाली सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह पर सांगली मॉडल दोहराने की तैयारी में है।

Shiv Sena Candidate List: शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को उतारा

उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 85 और कांग्रेस अब तक 99 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी

बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना अब तक 85 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। वहीं, शरद पवार की एनसीपी ने 76 कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस अब तक 99 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। यानी एमवीए की ओर से 260 सीटों पर नाम तय हो गए हैं। अब बची 28 सीटों पर विचार मंथन चल रहा है।

Jharkhand Election: झारखंड में मतदान से पहले NDA को लगा झटका, AJSU के सरायकेला जिलाध्यक्ष ने पूरी टीम के साथ दिया इस्तीफा, इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन को उतारा है मैदान में

सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से राहुल गांधी नाराज

इधर सूत्रों की खबर के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र में सीट बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं। महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्‍ली पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। वह कांग्रेस पार्टी की मजबूत पकड़ वाली सीटों को एमवीए सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) को देने पर नाराज हैं।

Maharashtra Congress Candidate List:  कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, 14 प्रत्याशियों के नामों में इन्हें मिला मौका, देखें लिस्ट

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H