कुंदन कुमार, पटना. Bihar NDA Meeting: बिहार में 13 नवंबर को 4 सीटों पर उपचुनाव और अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. इसे लेकर राज्य में राजनीतिक पारा अभी से चढ़ने लगा है. इस बीच आज सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने NDA की बड़ी बैठक बुलाई है, जो अन्ने मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में 11 बजे से होगी. बैठक के बाद नीतीश सरकार कोई बड़ा ऐलान भी कर सकती है.
संजय झा ने बैठक को लेकर दी थी जानकारी
इस बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष और भाजपा के जिला अध्यक्ष के साथ साथ NDA के सभी मंत्री और विभिन्न जिलों के जदयू और बीजेपी के संगठन प्रभारी मौजूद रहेंगे. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कल रविवार को ही इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया था कि, यह बैठक आगामी विधान सभा चुनाव के रणनीति को लेकर किया जा रहा है. साथ ही बिहार में चार सीट पर उपचुनाव होनेवाला है उसको लेकर भी चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर बिहार आना हुआ मुश्किल, आसमान छू रहे टिकट के दाम, हवाई कंपनियों ने चार गुना तक बढ़ाया किराया
जिला अध्यक्षों से होगी वन टू वन बात
NDA की इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी अपने-अपने संगठन के प्रभारी और जिला अध्यक्ष को आगामी विधान सभा चुनाव को तैयारी को लेकर टिप्स भी देंगे. माना जा रहा है की मुख्यमंत्री खुद इस बैठक के सभी जिला के अध्यक्ष से पार्टी और संगठन कि स्थिति को लेकर उनसे वन टू वन बात करेंगे.
ये भी पढ़ें- अपराध की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस ने 3 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें