शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मोहनपुरा बांध में मछली पालन करने के नाम पर 117 मछुआरों से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाने पहुंचे मछुआरों ने ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है।

जलवायु परामर्श में मध्यप्रदेश निभाएगा अग्रणी भूमिकाः सीएम डॉ मोहन बोले- प्रकृति से हम सनातन से जुड़े

दरअसल, मछुआरों से ठेकेदार ने वादा किया था की पांच साल की अवधि के बाद उन्हें पांच गुना राशि लोटा दी जाएगी। लेकिन अब ठेकेदार ने खुद को घाटे में बताकर मना कर दिया है। ठेकेदार डालचन्द्र ने मोहनपुरा बांध से मत्स्य व्यवसाय का पांच वर्षीय ठेका लिया था। जो ठेकेदार खुद को घाटे में बता रहा है उसने इस वर्ष 12 करोड़ में अन्य साथियों के साथ फिर ठेका लिया है।

घर पर बारूद का ढेर! पुलिस ने 7 बोरी पटाखे की जब्त, आरोपी गिरफ्तार

मछुआरों ने बताया कि, हम सभी से एक एक लाख रुपए लिए और हमारे पैसे से मोटर बोट सहित अन्य उपकरणों को खरीद कर उसका उपयोग ठेकेदार अपने दूसरे ठेके में कर रहा है। जिसके बाद थाने पहुंचकर सभी मछुआरों ने ठेकेदार से अपने पैसे लोटाने की मांग की है। इधर पुलिस का कहना है कि, विभाग लिखकर देगा तो ठेकेदार पर FIR कराएंगे। वहीं मछुआरों का कहना है कि मामले को लेकर मत्स्य मंत्री, विधायक सहित एसपी तक से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
अगर अब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वो अनुमति लेकर आत्महत्या करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m