नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में बालाघाट के परसवाड़ा जनपद की ग्राम पंचायत मोहगांव माल में आम के पेड़ों की अवैध कटाई किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर वनमाफियाओं द्वारा आदिवासी 2 किसान को अपने चंगुल में फंसा कर उसकी जमीन में लगे आम के दर्जनों मोटे पेड़ों की कटाई कर डाली। जिसको लेकर न ही तो प्रशासन से और न ही ग्राम पंचायत से एनओसी प्राप्त की गई।

दरअसल, आदिवासी ग्राम पंचायतों में अब पेसा एक्ट लागू हो गया है। जिसके चलते पेसा एक्ट में कोई भी कार्य पंचायत की अनुमति से ही किया जाना हैं। इसके अलावा आदिवासी के जमीन में लगे पेड़ों की कटाई की अनुमति जिला प्रशासन जारी करता है। प्रशासन की अनुमति मिलने पर उसकी नस्ती ग्राम पंचायत में जमा होने पर पंचायत कटाई की एनओसी प्रदाय करेगी। तब जाकर कटाई की जा सकेगी। लेकिन ग्रामीण अंचल में सक्रिय वनमाफियाओं द्वारा अवैध कटाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें वन विभाग की भूमिका भी कटघरे में है।

अपहरण और लूटः प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया फिर दोस्तों के साथ किया अगवा, लूट के दो मोबाइल और 5 हजार नकदी जब्त

मोहगांव माल पंचायत में मानसीटोला व रैयतवाड़ी मार्ग किनारे दो किसानों के जमीन पर 3 दर्जन से अधिक आम के मोटे पेड़ों की बिना अनुमति व पंचायत को सूचना दिये बगैर की कटाई कर ली गई। मौके पर अब भी पेड़ों के ठूंठ पड़े हुए हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव भजन वल्के ने बताया कि 2 आदिवासी की जमीन से लगभग 40 पेड़ों की कटाई की गई हैं। जिसकी पंचायत से कोई एनओसी प्राप्त नहीं की गई हैं। न ही कटाई के लिए अनुमति वाली नस्ती पंचायत में जमा की गई हैं।

नस्ती जमा नहीं होने से पंचायत ने अनुमति नहीं दी है। पेसा एक्ट लागू हो जाने से यह और भी गंभीर हो जाता है और पंचायत की अनुमति अनिवार्य है। पर यहां पर बिना एनओसी के ही पेड़ों की कैसे कटाई कर ली गई यह गंभीर मामला है। किसी ठेकेदार ने आदिवासियों से मिलकर यह कटाई करवाई है।

टायर फटने के बाद ट्रक और बस में जोरदार टक्करः खाई में गिरी बस, एक की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल

ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि, ग्राम पंचायत पंचायत से अभी ऐसी कोई एनओसी जारी नहीं हुई है। मुझे भी अभी ज्ञात हुआ है कि ग्राम के दो आदिवासी व्यक्ति के भाग से आम के पेड़ों की कटाई की गई है। आरोपियों को ग्राम पंचायत में तलब दिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m