भारत ही नहीं, इस देश में भी एक-दूसरे से मिलते पर 'नमस्ते' करते हैं लोग

दुनिया के हर देश और कल्चर में जब भी किसी से मिलते हैं, तो उसे अभिवादन किया जाता है.

कहीं हाय-हैलो तो कहीं  हाथ जोड़कर नमस्ते होता है.

वहीं भारत के अलावा एक और ऐसा देश है जहां नमस्ते करके मिलते है लोग

ये देश भारत का ही पड़ोसी देश नेपाल है. नेपाल अपनी भाषा और संस्कृति की वजह से दुनिया भर में पहचाना जाता है.

यहां नेपाली भाषा बोली जाती है, जिसमें नमस्ते को इसी तरह इस्तेमाल किया जाता है.

यहां आज भी Hello की जगह एक-दूसरे को 'नमस्ते' का अभिवादन किया जाता है

स्टार गेंदबाज को IPL चीयर लीडर से हुआ प्यार,फिर काटने पड़े कोर्ट के चक्कर