कुंदन कुमार, पटना. Pappu Yadav Demanded Security: लॉरेंस बिश्नोई के गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पप्पू यादव ने इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के गृह सचिव पुलिस महानिदेशक सहित कई अधिकारियों को भी दिया है.
सांसद ने की Z श्रेणी सुरक्षा की मांग
पप्पू यादव ने अपने पत्र अपने साथ हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए अपनी सुरक्षा जेड श्रेणी करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, ‘नेपाल के माओवादियों से जब हमें धमकी मिली थी, उस समय में हमें जेड श्रेणी का सुरक्षा दिया गया था, लेकिन बाद में हमारी सुरक्षा Y श्रेणी कर दिया गया.’
उन्होंने कहा कि, ‘कई बार गृह मंत्रालय और बिहार सरकार को भी हमने पत्र लिखा, लेकिन हमारी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई. चुनाव के दौरान हमें सोशल मीडिया के जरिए भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई. उस समय भी हमने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर अवगत कराया था. बावजूद इसके मेरी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई.’
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी के डर से हो रही NDA की बैठक’, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा, उपचुनाव के बाद खुलेगी इनकी पोल
पप्पू यादव ने पत्र के अंत में लिखा कि, ‘हमें लगता है कि जब हमारी कहीं हत्या हो जाएगी. उसके बाद ही लोग सक्रिय होंगे. इसीलिए हम केंद्रीय गृह मंत्री से यह मांग करते हैं कि हमें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए.’
अंजाम भुगतने की दी चेतावनी
बता दें कि लॉरेंस गैंग के सदस्य ने पप्पू यादव को व्हाट्सअप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले युवक का नाम अज्जू लारेंस बताया जा रहा है. युवक ने पप्पू यादव को फोन कर कहा कि, सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है. यही नहीं जेल में रहने के दौरान भाई (लॉरेंस बिश्नोई) ने जैमर बंद कराकर तुम्हें वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन तुमने फोन नहीं उठाया. यह गलत किया. इसका अंजाम भुगतना होगा.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: NDA की बैठक के बीच CM आवास के बाहर फूंका गया नीतीश कुमार का पुतला, युवक गिरफ्तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें