जानें किन स्थानों पर नहीं ठहरतीं धन की देवी, माता लक्ष्मी
धार्मिक मान्यता के अनुसार, माता लक्ष्मी का चंचल स्वभाव है
जिसके कारण वे एक जगह नहीं ठहरतीं.
लेकिन इसके अलावा अन्य कारण भी इससे जुड़े हुए हैं. आइए जानते हैं
जिन स्थानों पर सफाई नहीं होती वहां मां लक्ष्मी नहीं ठहरती.
घर या दुकान के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखे जाते हैं तो ऐसी जगह जाने से पहले ही माता लक्ष्मी लौट जाती हैं.
वहीं रसोई घर में भी माता का वास माना जाता है
लेकिन यहां सफाई नहीं रखते और हमेशा झूठे बर्तनों का ढेर लगा रहता है तो माता ऐसे घर में कभी नहीं ठहरतीं.
जिस घर की महिलाओं का अनादर होता है उस घर में कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं रहता.
धनतेरस पर 13 दीया जलाने का क्या है लॉजिक?
Learn more