शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में 10वां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहा है। इस बार का फिल्म फेस्टिवल फिल्म इंडस्ट्री में ”बाबू मौशाय” के नाम से प्रसिद्ध सुपरस्टार और पद्म भूषण से सम्मानित दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना को समर्पित रहेगा।  

बताया जा रहा है कि समारोह के शुभारंभ में सीएम डॉ. मोहन यादव, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना शामिल होंगे। वहीं समापन समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और अभिनेता सुनील शेट्टी शिरकत करेंगे। 

खजुराहो परिक्षेत्र में पांच टपरा टॉकीज का निर्माण किया जाएगा। इनके नाम राजेश खन्‍ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर होंगे। वहीं रंगमंच तकनीक कार्य शाला एवं मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा। इस कार्यशाला मैं देश एवं विदेश के प्रतिभागी भाग लेंगे। इस बार सिनेमा गांव-गांव टूरिंग टाकीज की शुरुआत भी की जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्‍मों को दिखाने का काम करेगी।

विदेशी फिल्मी कलाकार और मॉडल भी महोत्सव में शामिल होंगे

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्सव में विदेश से केरोलिन फ्रांन्सिसचीनी (प्रसिद्ध मॉडल) टर्की ,विल्माएलिस (अभिनेत्री ) जैकी चैन के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री लौरा ( यू.एस.), छ: भाषाओ की ज्ञाता अर्थशास्ल्री एजलिन एड्रोविक, के साथ अनुराग आनन्द लेखक और कलाकार भी प्रतिभागिता कर रहे हैं।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m