इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गश्ती के दौरान अचानक चौकीदार के सामने बाघिन आ गई। अचानक बाघिन को अपनी तरफ आता देख चौकीदार ने पेड़ पर चढ़कर चौकीदार ने अपनी जान बचाई। 

READ MORE: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: BJP नेता से चाय की दुकान पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया रोजगार सहायक, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

घटना सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र जहर घाटी के विस्तारित वन क्षेत्र की है। जहां पर शनिवार की शाम चौकीदार पटेल अन्य चौकीदारो के साथ गस्ती कर रहे थे। चौकीदारों ने गस्ती के दौरान शाकाहारी जीवों की तेज कॉलिंग सुनी। जो इस बात का संकेत थी के आसपास कोई हिंसक जीव है। 

READ MORE: CM मोहन का दिखा अलग अंदाज: खुद अपने हाथों से बनाए मिट्टी के दिये, ‘Vocal For Local’ का दिया संदेश  

उलेखनीय है कि मांसाहारी जीवों के आसपास होने पर शाकाहारी प्राणी तेज आवाज में कॉलिंग करते है। जो अन्य शाकाहारी जीवन को सतर्क करने का संकेत होता है। इधर चौकीदार ने बाघिन की गुर्राने की आवाज सुनी तो वह तत्काल पेड़ पर चढ़ गए। पेड़ पर चढ़कर चौकीदारों ने वीडियो भी बनाया। बाघिन के जाने बाद चौकीदार पेड़ से निचे उतरकर सुरक्षित स्थान पर गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m