Rajasthan News: हवामहल के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर शिया समुदाय ने महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना डॉ. यासूब अब्बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा एक शिया इमामबाड़े में घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया।जहां महिलाएं नमाज़ अदा कर रही थीं। अब्बास ने कहा कि इस मामले में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और जल्द ही शिया समुदाय का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मिलेगा।
आरोप है कि विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने कुछ साथियों के साथ इमामबाड़े में जूते पहनकर घुसे और वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की। विधायक ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए दस्तावेज दिखाने की मांग की थी। इस पर इमामबाड़ा इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष ताहिर हुसैन जैदी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं, और बोर्ड भी कई सालों से लगे हुए हैं।