एक ऐसा झील, जिसका पानी है खून की तरह लाल

एक ऐसा भी झील है जिसके पानी का रंग खून की तरह लाल है.

इसे देखकर ही लोग डर जाए. इससे भी डरावनी बात यह है

कि इसके पानी में जाते ही जानवर या चिड़ियां पत्थर में बदल जाते हैं.

जानते हैं इस खतरनाक झील का नाम क्या है और यह कहां स्थित है?

खून की तरह लाल रंग वाला यह झील अफ्रीका में है. इस झील का नाम नैट्रॉन झील है

नैट्रॉन झील के पानी में काफी मात्रा में साइनोबैक्टीरिया मौजूद हैं.

ये साइनोबैक्टीरिया इस के पानी के अंदर पनपने वाले सूक्ष्मजीवों के अंदर पनपते हैं.

ये सूक्ष्मजीव नमक पसंद करते हैं, जिसकी इस झील में काफी ज्यादा मात्रा है.

इन्हीं बैक्टीरिया के कारण झील का रंग लाल हो जाता है.

इस झील के पानी में सोडा और नमक की मात्रा इतनी अधिक है.

स्टार गेंदबाज को IPL चीयर लीडर से हुआ प्यार,फिर काटने पड़े कोर्ट के चक्कर