देश में पराली जलाने के सबसे अधिक मामले पंजाब में सामने आ रहे हैं। रविवार रात को अमृतसर का AQI 318 दर्ज किया गया है। शनिवार-रविवार रात 1 बजे अमृतसर का AQI 440 तक पहुंच गया। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में भी स्थिति बेहतर नहीं है।
यहां सेक्टर 53 में AQI 224 दर्ज किया गया, और रविवार-सोमवार सुबह 113 बजे यह 343 तक पहुंच गई। जलंधर में औसत AQI 180, खन्ना में 166, और मंडी गोबिंदगढ़ में 222 है। पंजाब के अधिकांश शहरों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है।
राजधानी दिल्ली की हवा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इस दौरान, दो दिनों की राहत के बाद, रविवार 27 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता एक बार फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। प्रदूषण कम करने वाली हवाओं की कमी के कारण हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 355 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 255 था। CPCB ने शहर के 40 में से 37 निगरानी केंद्रों का डेटा जारी किया है। इसके अनुसार, बवाना, बुराड़ी और जहांगीरपुरी के तीन केंद्रों पर हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर पाई गई। इसके साथ ही दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा के आसपास के शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही, और फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। लगातार बिगड़ते AQI के कारण लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है।
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…


