सबसे महंगा है इस गुलाब का तेल, जानिये कहा हो रही खेती

उत्तराखंड में खेती के क्षेत्र में अब एक नई क्रांति देखने को मिल रही है 

और इस बार इसका प्रमुख कारण बना है ‘डेमस्क गुलाब’ (Damask Rose).

यह गुलाब न केवल अपनी सुंदरता और अद्भुत सुगंध के लिए जाना जाता है

बल्कि इसके औषधीय गुणों के कारण भी इसका महत्व बढ़ता जा रहा है.

डेमस्क गुलाब, जिसका वैज्ञानिक नाम Rosa damascena है, एक सुगंधित और औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है

इसका उपयोग इत्र, सुगंधित तेल और गुलाब जल बनाने में होता है.

इसकी ख़ासियत यह है कि यह ठंडी जलवायु में बहुत अच्छे से पनपता है

उत्तराखंड में डेमस्क गुलाब की शुरुआत लगभग 12 साल पहले की गई थी.

इसके रोज़ एसेंशियल ऑयल की कीमत बाजार में लगभग 12 लाख रुपये प्रति लीटर है

जानें किन स्थानों पर नहीं ठहरतीं धन की देवी, माता लक्ष्मी