Maharashtra Assembly Elections 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। इसमें नागपुर जिले की काटोल सीट से अनिल देशमुख के बजाय उनके बेटे सलिल देशमुख को उम्मीदवार बनाया गया है। अन्य उम्मीदवारों में मान से प्रभाकर घरगे, वाई से अरुणादेवी पिसल, दौंड से रमेश थोराट, पुसद से शरद मैंद, सिंधखेड़ा से संदीप बेडसे और खानापुर से वैभव पाटिल शामिल हैं।
देखिए सूची –
गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 265 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इसमें कांग्रेस के 99, शिवसेना यूबीटी के 84 और एनसीपी शरद गुट के 82 उम्मीदवार शामिल हैं। अभी एमवीए को 23 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है। वहीं, महायुति ने अब तक 260 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें बीजेपी के 146, शिवसेना शिंदे गुट के 65 और एनसीपी अजित गुट के 49 उम्मीदवार शामिल हैं। महायुति को अभी 28 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना है।
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों के लिए मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें