रोहित कश्यप,मुंगेली. छः दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला 2019 के पांचवे दिन मेला स्थल में अपार भीड़ देखने को मिला. मुंगेली का त्यौहार नाम से चर्चित इस मेला में बच्चों का आनंद तो अभूतपूर्व ही रहता है.
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि मुंगेली व्यापार मेला, आज शहर का परिचय करा रहा है. बच्चों- महिलाओं को बड़े शहरों में सम्मिलित होने का समय कम मिलता है, लेकिन इस आयोजन ने इनकी कामना को पूरा कर दिया है. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीकांत गोवर्धन जी ने कहा कि कृषि की दृष्टि से मुंगेली जिला धान उत्पादन का क्षेत्र है. फसल उत्पादन के अनुकुल औद्योगिक विकास की दिशा में काम करने की जरूरत है. यह प्रयास प्रशंसनीय है कार्यक्रम में सुनील बैद, मोहन भोजवानी प्रवीण वैष्णव, प्रायोजक हेमेंद्र गोस्वामी उपस्थित रहे.
इसके पूर्व अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के संयोजक रामपाल सिंह ने दिया. व्यापार मेला का उद्देश्य विषय पर अध्यक्ष महावीर सिंह ने अपनी बात रखी. सचिव विनोद यादव ने आभार प्रदर्शन किया एवं कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया.
मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व बच्चों का फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता भी किया गया. अलग अलग वेशभूषा में बड़े ही प्यारे लग रहे थे. लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया. इसके पहले दोपहर में महिलाओं के लिए मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आकर्षित करने वाले कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. जिसमें रूचि विश्वकर्मा, श्रृंखला शर्मा एवं रीतू चंद्राकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं वर्षा देवांगन एवं सोनिया सोनी ने भी सुंदर मेहंदी लगाकर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक विभा साहू, सुलोचना पाण्डेय एवं मोनिका उपाध्याय रहीं.|
देर रात तक लोगों ने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका कविता वासनिक एवं उनकी टीम की मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया. अपने चर्चित गीतों, पारंपरिक गीतों से लोगो को मंत्र मुग्ध करती रहीं.