UP MORNING NEWS TODAY: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकदिवसीय मेरठ दौरे पर रहेंगे. जहां वे 100 बेड के ईएसआई अस्पताल के शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया सोमवार को ईएसआई अस्पताल के निर्माण स्थल का जायजा लेंगे.

पटाखे फोड़े तो होगी कार्रवाई

उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों हवा जहरीली हो गई है. पश्चिमी यूपी ही नहीं पूर्वांचल के कई जिले वायु प्रदूषण की जद में हैं. गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद के बाद लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में प्रदूषण का स्‍तर खराब श्रेणी में है. दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में इससे निपटने के लिए इंतजाम भी किए जा रहे हैं. दिवाली पर पटाखों पर सख्‍ती बरती जाएगी. पराली जाने पर भी रोक लगाई गई है. योगी सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार ने वायु प्रदूषण फैलाने वालों से सख्‍ती से निपटने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही अफसरों को दिपावली पर पटाखों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं.

बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ में आज बारिश हो सकती है. वाराणसी, संतरविदास नगर, मऊ, जौनपुर,प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.