Thenkurissi Honour Killing Case: केरल (Kerala) के बहुचर्चित थेनकुरुसी ऑनर किलिंग केस में कोर्ट ने सजा सुना दी है। कोर्ट ने दामाद को बेरहमी से मारने वाले लड़की के पिता और उसके चाचा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि कोर्ट के इस फैसले पर पीड़ित पक्ष नाराज दिखा। मृतक की पत्नी और माता-पिता का कहना है कि इस केस में मौत की सजा दी जानी चाहिए। पीड़ित पक्ष आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए केरल हाईकोर्ट (High Court of Kerala) में याचिका दायर करेंगे।

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

इधर न्यायाधीश ने सीआरपीसी की धारा 432 और 433 के तहत सेट-ऑफ की अनुमति भी दी है, जो कि हिरासत में बिताए गए समय से कम कर दी जाएगी। यानी अभी तक जेल में बिताए गए दिनों को कुल कैद में से कम कर दिया जाएगा।

Akasa Air: ‘अगर विमान उड़ा तो कोई भी जिंदा नहीं बचेगा…’, जब मोहम्मद यूसुफ ने चिल्लाया, एयरपोर्ट पर मच गई खलबली

अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनायक राव आर ने दो आरोपी प्रभु कुमार और सुरेश कुमार को उनके परिवार की बेटी से शादी करने की वजह से 27 वर्षीय शख्स की हत्या का दोषी पाया। मृतक का नाम अनीश था, जिसने प्रभु की बेटी हरिथा से अंतरजातीय विवाह किया था। दोनों की आर्थिक हैसियत में भी बहुत अंतर था। इस वजह से हरिथा के परिवार वाले नाराज हो गए और उसके पिता-चाचा ने झूठी शान के लिए अपने दामाद अनीश की हत्या कर दी थी।

Gopal Shetty: मुंबई BJP में बड़ी बगावत, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, आज दाखिल करेंगे नामांकन

जानिए क्या है पूरा मामला

वारदात 25 दिसंबर, 2020 की है। दरअसल अनीश ने दूसरी जाति की लड़की हरिछा से शादी की थी। अनीश की आर्थिक हैसियत भी हरिता के परिवार वालों के सामने बहुत निम्न था। इस शादी से हरिथा के माता-पिता और परिवार नाराज हो गया। शादी के 88 दिन बाद 25 दिसंबर, 2020 को लड़की के पिता और चाचा ने अपने दामाद की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पत्नी और मृतक के माता-पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सीता सोरेन ‘रिजेक्टेड माल’… कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने BJP नेत्री के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, झारखंड चुनाव में शब्दों ने लांघी मर्यादा, देखें वीडियो

हम हाई कोर्ट जाएंगे

फैसले के बाद रोती हुई हरिथा ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि अभियुक्तों को या तो मौत की सजा मिलेगी या दोहरी आजीवन कारावास की सजा मिलेगी। उनके द्वारा किए गए अपराध की गंभीरता के लिए यह सजा बहुत कम है। इस केस के दौरान हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। हम हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H