Giriraj Singh on NRC: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है. कल सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘ओवैसी जैसे लोग अफवाह और भ्रम फैलाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘अब समय आ गया है कि पूरे भारत में NRC लागू होना चाहिए.’
‘7 गुना बढ़ी मुस्लिमों की आबादी’
बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने ओवैसी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘ओवेसी जैसे लोग अफवाह और भ्रम फैलाते हैं कि आने वाले 80-90 वर्षों में भी मुसलमान हिंदुओं की बराबरी नहीं करेंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हिंदुओं में अफवाह मत फैलाओ. 1951 में इनकी संख्या 2.5 से 2.8 करोड़ थी. आज सरकारी आंकड़ों के आधार पर आप 17 करोड़ हैं, अघोषित आंकड़े कहते हैं कि आप 25 करोड़ हैं. हिन्दू 30 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ हो गए. हमारी जनसंख्या 3 गुना बढ़ी, जबकि आपकी जनसंख्या 7 गुना बढ़ गई.’
‘तो भारत के लिए होग बड़ा संकट’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘वो दिन दूर नहीं जब सिर्फ बिहार के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए बड़ा संकट होगा और खास कर बंगाल, जहां बंगलादेशी घुसपैठ हो रही है.’ गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘बिहार में PFI ने तेजी से अवैध तरीके से बंगलादेशियों को व्यवस्थित किया है. वो ऐरिया नेपाल बॉर्डर से लेकर पश्चिम चंपारण औप पूर्वी चंपारण तक का 8 किलो मीटर का हिस्सा है.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर हिंदू एकजुट नहीं हुआ, अवैध को नहीं रोका गया और NRC लागू नहीं हुआ तो भारत के लिए बड़ा संकट होगा.’
ये भी पढ़ें- ट्रेन जिहाद पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा, राष्ट्रीय संपत्ति पर अटैक कर रहा विशेष समुदाय
निकाली थी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही मैं एक ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकाली थी, जो भागलपुर से किशनगंज तक गई थी. इस दौरान बिहार में भारी सियासी बवाल भी हुआ था. हालांकि बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने उनके इस यात्रा का समर्थन नहीं किया था. यहां तक की खुद बीजेपी ने भी गिरिराज सिंह की इस यात्रा का खुले तौर पर समर्थन नहीं किया था.
ये भी पढ़ें- Patna Metro Accident: पटना मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 1 मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें