अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल के रिहायशी इलाके में आए भालू से गांव में दहशत का माहौल है। इसी बीच जंगल से भटक कर आया भालू पेड़ पर चढ़कर बैठ गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस ओर वन विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद लोगों को वहां से थोड़ा दूर किया गया।

बेखौफ बदमाशों ने युवक पर कटर से किया हमलाः लहूलुहान छोड़कर भाग खड़े हुए, 3 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

दरअसल, जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के उत्तर वन मंडल वन परिक्षेत्र अमझोर के डोम्हार गांव में जंगल से भटककर आया एक भालू रिहायशी इलाके में पहुंच गया। इसके बाद वो पेड़ पर चढ़ गया। भालू को देखकर पहले तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद भालू को देखने के लिए धीरे धीरे लोगो की भीड़ लगने लगी।

VIDEO: ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले, प्याज से भरा ट्रक पलटने से लगी भीषण आग, बचने का नहीं मिला मौका

इधर सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। उधर भालू पेड़ पर चढ़ा हुआ था, तो नीचे खड़े लोग उसे निहार रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m