शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया हैं। उन्होंने काफिला रुकवाकर फुटपाथ से दीये की खरीदी की। इस दौरान सीएम ने व्यापारी का हालचाल भी जाना। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पहल शुरू की है। साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें।
मंगलवार धनतेरस पर्व पर सीएम डॉ मोहन यादव टीटीनगर स्टेडियम के पास दीये की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने मिट्टी के कारीगर सुनील व लकी प्रजापति और बबलू प्रजापति से दीये खरीदे। साथ ही उन्होंने दुकानदारों का हालचाल भी जाना। मुख्यमंत्री व्यापारियों को दीपावली की भी शुभकामनाएं दी है। वहीं सुनील, लकी और बबलू ने त्योहारों के दौरान पथ विक्रेताओं को बाजार छूट से मुक्ति दिलाने के लिए सीएम का आभार जताया।
ये भी पढ़ें: धनतेरस से एकादशी तक छोटे व्यापारियों की मौज: सीएम ने किया कुछ ऐसा कि रौशन हो जाएगी दिवाली, अधिकारियों को दिए निर्देश
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा
वहीं मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि दीपावली पर छोटे रेहड़ी-पटरी वाले, छोटे दुकानदार अलग-अलग प्रकार से अपनी आजीविका चलाने के लिए सामान बेचते हैं। इसको देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि आज से लेकर देवउठनी ग्यारस तक जो फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचते हैं, उनसे किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। हमें वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा देना है।
चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें- मंत्री धर्मेंद्र लोधी
इधर, एमपी के संस्कृति पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी करें। मिट्टी के दीयों का उपयोग करें। चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी की परिकल्पना को साकार करें। वहीं मंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं भी दी है।
ये भी पढ़ें: ‘पथ विक्रेताओं से सामान खरीदकर रोशन करें गरीबों की दीपावली’, CM डॉ मोहन ने प्रदेशवासियों से की ये भावुक अपील
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक