Ayushman Bharat Benefits: अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकेगा.

इस योजना में मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं होगी. आय, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी भी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं रखा जाएगा. देश में 70 साल से अधिक उम्र के करीब 6 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

फिलहाल 35 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.

फिलहाल 35 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस घोषणा के बाद इनकी संख्या करीब 40 करोड़ हो जाएगी. यानी ये लोग निजी अस्पताल में जाकर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इनके इलाज का खर्च सरकार उठाती है.

इस योजना में पुरानी बीमारियों को भी कवर किया गया है. किसी भी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च को इसमें कवर किया जाता है. इसके अलावा सभी मेडिकल टेस्ट, ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च भी इसमें शामिल है.

Ayushman Bharat Benefits: केंद्र ने 2017 में शुरू की थी योजना

आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश के सबसे गरीब 40 फीसदी लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराती है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार ने साल 2017 में इस योजना की शुरुआत की थी. हालांकि, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य इस योजना को मानने से इनकार कर रहे हैं और राज्य में अपनी खुद की योजना चला रहे हैं.

इस योजना के तहत देशभर के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है. इस योजना के तहत भर्ती होने से 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भुगतान करने का भी प्रावधान है.

Ayushman Bharat Benefits: इस योजना में सभी बीमारियां शामिल

आयुष्मान योजना में पुरानी बीमारियों को भी शामिल किया गया है. किसी भी बीमारी में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च को इसमें शामिल किया गया है. परिवहन पर होने वाले खर्च को इसमें शामिल किया गया है. सभी मेडिकल टेस्ट, ऑपरेशन, इलाज जैसी चीजें इसमें शामिल हैं. अब तक इस योजना के तहत 5.5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं.