Bharti Airtel Q2FY25 Results: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. सालाना आधार पर इसमें 168 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का समेकित परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 41,473 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का राजस्व 37,043 करोड़ रुपये था.

Bharti Airtel Q2FY25 Results: शाश्वत शर्मा बने कंपनी के नए एमडी और सीईओ

कंपनी के प्रबंधन में भी बड़ा बदलाव हुआ है. शाश्वत शर्मा को कंपनी का नया एमडी और सीईओ बनाया गया है. इस पद पर उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा. शाश्वत फिलहाल कंपनी में चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर (सीओओ) के पद पर कार्यरत हैं.

शाश्वत को इन पदों पर मौजूदा एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल की जगह नियुक्त किया गया है. वहीं, गोपाल विट्टल को कंपनी का कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस पद पर उनका कार्यकाल भी 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा.

गोपाल विट्टल पिछले 12 सालों से कंपनी के एमडी और सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे. सुनील भारती मित्तल कंपनी के चेयरमैन हैं.

स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड क्या होता है?

कंपनियों के नतीजे दो हिस्सों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड. स्टैंडअलोन में सिर्फ एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है. जबकि कंसोलिडेटेड या समेकित वित्तीय रिपोर्ट पूरी कंपनी की रिपोर्ट देती है.

Bharti Airtel Q2FY25 Results: इस साल एयरटेल के शेयर में 80% की तेजी

एयरटेल का शेयर आज 0.057% की गिरावट के साथ 1,665 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 24.96% और एक साल में 80% का रिटर्न दिया है. इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक एयरटेल का शेयर 64.36% चढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 9.97 लाख करोड़ रुपए है.