नीरज उपाध्याय, सारण. Singer Manisha Srivastava songs celebrated on Chhath: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरु हो गई है. भक्त अभी से अपने घर की साफ-सफाई के साथ ही घाटों का निर्माण और उसके सौंदर्यीकरण में लग गए हैं. इस बीच बिहार की लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव एक बार फिर अपने छठ गीतों के साथ धूम मचा रही हैं. इस छठ महापर्व में उनके गीत विशेष रूप से लोकप्रिय हो रहे हैं, जिनमें उनके पारंपरिक सुरों और शब्दों में बिहार की संस्कृति और भावना की झलक साफ देखी जा सकती है.

मनीषा के गीतों को मिल रहा श्रोताओं का प्यार

मनीषा श्रीवास्तव के इस वर्ष के हिट छठ गीत, ‘अबकी बेटी होई तो तोहरा के बुलाई ननदों, असो जोड़े-जोड़े कोशी भरवाईब ननदों,’ को श्रोताओं का खूब प्यार मिल रहा है. गीत के बोल न केवल रिश्तों की मिठास को उभारते हैं, बल्कि लोक धुनों में बसी बिहार की आत्मीयता का भी शानदार प्रदर्शन करते हैं.’

बिहार में बाढ़ पर गाया था मार्मिक गीत

बता दें कि मनीषा श्रीवास्तव का छठ पर्व के प्रति यह समर्पण केवल उनके इस गीत तक सीमित नहीं है. उन्होंने बिहार में बाढ़ के हालात पर भी एक मार्मिक गीत गाया है, जिसका शीर्षक है, ‘कैसे हुई छठ के बरतिया.’ इस गीत के माध्यम से उन्होंने बाढ़ के कारण परिवारों के लिए छठ पर्व मनाने में आ रही कठिनाइयों को अभिव्यक्त किया है. मनीषा के गीत न केवल पर्व के पवित्रता को दर्शाते हैं बल्कि इसमें बिहार के ग्रामीण जनजीवन और कठिनाईयों का भी चित्रण देखने को मिलता है.’

ये भी पढ़ें- ‘2025 में 2020 प्लस सीट जीतेंग’, अशोक चौधरी की फिसली जुबान पर राजद ने ली चुटकी, कहा- ‘यथा राजा तथा दरबारी’

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा गीत

मनीषा श्रीवास्तव की खासियत है कि वे हर वर्ष छठ महापर्व के लिए कुछ नए गीत लेकर आती हैं, जो श्रोताओं के बीच लोकप्रिय हो जाते हैं. वे अपनी आवाज के माध्यम से बिहार की संस्कृति, सामाजिक मुद्दों, और त्योहारों की परंपरा को जीवंत करती हैं.

इस वर्ष भी उनके छठ गीतों ने न सिर्फ बिहार बल्कि देश भर के श्रोताओं का दिल जीत लिया है, और सोशल मीडिया पर भी उनके गीत काफी ट्रेंड कर रहे हैं. मनीषा के गीतों में गहरे भावनात्मक पहलू, रिश्तों की मिठास, और समाज के प्रति उनका जुड़ाव साफ झलकता है.

ये भी पढ़ें- ‘भाभी की हत्या करके आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए’, सनकी JE ने धारदार हथियार से वार कर महिला को मौत के घाट उतारा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H