शशांक द्विवेदी, खजुराहो। भारतीय संस्कृति विदेशोयों को कितनी अपनी ओर आकर्षित करती है, इसके कई उदाहरण अकसर देखने और सुनने को मिलते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। जहां जापानी पर्यटक ने कैनवास में भारतीय संस्कृति को उतारा।

अफसर और नेताओं में विवादः अध्यक्ष और पार्षदों ने नगर परिषद के स्टॉक रूम में जड़ा ताला, जानिए क्या है मामला

इटली के एक विदेशी युगल ने भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर जयमाला, सिन्दूर, सात फेरों के साथ सात वचन लेकर जन्मों के बंधन में बंध गए। वहीं जापान से पिछले 30 सालों से भारत आ रहे जापानीज पेंटर किता, जिन्होंने भारत के अधिकान्स हिस्सों खास कर बोध गया में जाकर वहां के कैनवास बनाए।

ग्वालियर में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप: बीते 24 घंटे में मिले 23 नए मरीज, जनवरी से अब तक 1234 पहुंचा आंकड़ा

भारतीय ग्रामीण संस्कृति और रहन सहन से प्रभावित होकर खजुराहो के मंदिर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकान और पुराने पीतल के बर्तन को अपने कैनवास में उतार चुके हैं। किता ने बताया कि, उन्हें हिंदी में आकाशवाणी सुनना और लता मंगेशकर के गाने बहुत पसंद हैं। अब तक कई ग्रामीण परिदृश्यों को कैनवास पर उतार चुके हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m