![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. यदि आप भी लड़की है और सिंगल है तो आपको मिल सकता है हर साल डेटिंग लीव, लेकिन उसके लिए आपको इस कंपनी में नौकरी करने की जरुरत होगी. दरअसल चाइना के जेहिआंग शहर में बसी दो कंपनियों में अपनी फीमेल कर्मचारियों को डेटिंग लीव दे रही हैं. वजह साफ है कि इस कंपनी में काम करने वाली सिंगल महिलाएं इन छुट्टियों में पुरुषों से मिल सकें और अपनी लव लाइफ जी सकें.
चाइना के जेहिआंग की दो कंपनियां लुनर न्यू ईयर ब्रेक के दौरान 7 दिनों की डेटिंग लीव देती है. इस कंपनी के एचआर का मानना है कि यहां ज्यादातर महिलाएं आउटफिट डेस्क पर काम करती हैं. इस वजह से वह बाहर ज्यादा वक्त नहीं बिता पातीं. इसलिए इन्हीं फीमेल एम्प्लॉयज़ को ये छुट्टियां देकर मौका दिया जा रहा है, जिससे वो पुरुषों से मिल सकें और डेट कर सकें.