कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। जहां स्टेशन के कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया। ऊंचाई से गिरने से मजदूर के पेट और सीने में तीन सरिये घुस गए। जिसमें एक शरीर के आर-पार हो गया। गंभीर हालत में मजदूर को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
यह पूरा मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के ग्वालियर रेलवे स्टेशन एरिया का है। जानकारी के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर चार के बाहर निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन एरिया में हादसा हो गया। जहां कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा मजदूर छोटू जाटव ऊंचाई से नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने से उसके पेट और सीने में सरिया घुस गया।
ये भी पढ़ें: VIDEO: ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले, प्याज से भरा ट्रक पलटने से लगी भीषण आग, बचने का नहीं मिला मौका
वहीं एक सरिया छोटू के शरीर को चीरता हुआ बाहर निकल गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में मजदूर छोटू जाटव को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। इस हादसे का जिम्मेदार कौन ? क्या बिना किसी सुरक्षा के मजदूरों से काम कराया जा रहा था। घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। फिलहाल घायल मजदूर हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, सड़क पर चिपके शव, एक की हालत गंभीर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक