चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में लॉरेंस बिश्नाई के इंटरव्यू मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट का सख्त रवैया नजर आया। कोर्ट ने पंजाब के डीजीपी को कहा कि आप ने किस आधार पर कहा था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की जेल में नहीं हुआ था। डीजीपी को हलफनामा देकर जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर तय की गई है।
हाईकोर्ट ने इस दौरान कई सवाल किया उसमें से यह भी एक सवाल किया गया लॉरेंस को आखिर पंजाब बार-बार लाने का क्या कारण है। ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्हें पंजाब में लाया जा रहा है। पंजाब में उन्हें बार-बार लाने का कारण यह स्पष्ट करता है कि पुलिस की और उनकी मिली भगत है।

हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच कर रही एसआईटी से कहा कि आपने बताया है कि लॉरेंस का इंटरव्यू कहां हुआ। लेकिन इंटरव्यू का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में कोर्ट आपको एक और मौका देता है। वहीं कोर्ट ने फिर से स्पेशल डीजीपी प्रबोध कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है।
- Durg-Bhilai News Update: भूखंड पर भवन नहीं बनाया तो होगा आवंटन निरस्त… तालपुरी बी ब्लॉक में एक और कॉलोनी का विरोध… इग्नू जनवरी 2026 सत्र में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ… कथा पंडाल में घूम रहीं 9 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा…
- NIT राउरकेला को मिली बड़ी सौगात, धर्मेंद्र प्रधान ने 215 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
- आप भी हैं कॉफी लवर ? तो ठंड में सुबह जरूर पिएं घी वाली कॉफी और देखें इसके फायदे
- बाप-बेटे में पड़ी फूट! राज्यसभा में सीट की मांग पर अड़े जीतन राम मांझी को संतोष मांझी की नसीहत, कहा-मीडिया के सामने नहीं करते…
- पंजाब सरकार की नेक पहल, जेल के कैदी करेंगे ITI कोर्स


