Bihar By-Election: बिहार में अगले महीने की 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें गया जिले की 2 सीटें बेलागंज और इमामगंज सीट शामिल हैं, जिसमें से 4 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया है. बता दें कि बेलागंज से 3 और इमामगंज सीट से 1 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है.
बेलागंज में 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
बता दें कि बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इसमें 3 प्रत्याशियों का आवेदन रद्द किया गया है. इनमें पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के जितेंद्र यादव, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र यादव और शंभू कुमार हैं. 3 लोगों का नामांकन रद्दे होने के बाद अब बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. कल 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है.
इमामगंज से सीमा कुमारी का आवेदन रद्द
वहीं, इमामगंज विधानसभा की बात करे तो यहां से राष्ट्रीय जनतंत्र मोर्चा की उम्मीदवार सीमा कुमारी का पर्चा रद्द कर दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था, जिसमें सीमा कुमारी का आवेदन रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अब उपचुनाव के लिए कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके के बीच मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें- ‘वो जेल में बैठकर धमकी दे रहा है’ पप्पू यादव को धमकी मिलने पर मीसा भारती का बड़ा बयान
4 सीटों के लिए 47 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला
बता दें कि बेलागंज और इमामगंज के साथ रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीट पर उपचुानव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इन सीटों पर आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद अब कुल 47 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रत्याशियों के पास कल 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस लेने का समय होगा.
ये भी पढ़ें- BJP के इन दो नेताओं की वजह से महागठबंधन के साथ गए थे नीतीश कुमार, CM ने खुद बताया नाम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें