अमृतसर. लॉरेंस बिश्नोई को लेकर हाईकोर्ट काफी सख्त रवैया अपना रही है। कोर्ट ने एक लाइन में कह दिया है कि उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। हाई कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस की हिरासत तो नाम मात्र की थी, असल में पंजाब में उसे स्टेट गेस्ट जैसी सुविधाएं मिल रही थीं।
पंजाब पुलिस की हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर अब कई बातें सामने आ रही है। जेल में हुए इंटरव्यू में जितने अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे उन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया रहे है। लेकिन इस मामले में मोहाली के एसएसपी और एसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकर लगाई है।

मोहाली के तत्कालीन एसएसपी व एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर एजी ने कहा कि एसएसपी को इस बारे में जानकारी नहीं थी। इस पर हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वह एसआईटी की रिपोर्ट देखने के बाद एसएसपी और एसपी पर उचित कार्रवाई करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हाई कोर्ट आदेश जारी करेगा।
- हरियाणा में क्रिकेट कोच की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
 - मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर ली करवट: भोपाल-जबलपुर में 2 दिन बूंदाबांदी, 6 नवंबर से रातें होगी ठंडी
 - 54 साल की हुईं Tabu : कभी Nagarjuna से करती थीं बेइंतहा प्यार, उनके कारण नहीं बसाया घर …
 - दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की जहरीली हवा पर CAQM और CPCB से मांगा जवाब; सौरभ भारद्वाज का दावा- BJP सरकार बंद कर रही मोहल्ला क्लीनिक; दिल्ली सरकार ने MCD को दिया 615 करोड़ का लोन; अटेंडेंस कम होने पर भी लॉ स्टूडेंट्स दे सकेंगे परीक्षा
 - Bihar Weather Report: बिहार में ठंड ने दी दस्तक, ग्रामीण इलाकों में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन
 

