अमृतसर. लॉरेंस बिश्नोई को लेकर हाईकोर्ट काफी सख्त रवैया अपना रही है। कोर्ट ने एक लाइन में कह दिया है कि उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। हाई कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस की हिरासत तो नाम मात्र की थी, असल में पंजाब में उसे स्टेट गेस्ट जैसी सुविधाएं मिल रही थीं।
पंजाब पुलिस की हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर अब कई बातें सामने आ रही है। जेल में हुए इंटरव्यू में जितने अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे उन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया रहे है। लेकिन इस मामले में मोहाली के एसएसपी और एसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकर लगाई है।

मोहाली के तत्कालीन एसएसपी व एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर एजी ने कहा कि एसएसपी को इस बारे में जानकारी नहीं थी। इस पर हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वह एसआईटी की रिपोर्ट देखने के बाद एसएसपी और एसपी पर उचित कार्रवाई करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हाई कोर्ट आदेश जारी करेगा।
- हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारी शुरू : बर्फ हटाने और रास्ता बनाने का काम जारी, 25 मई से होगा शुभारंभ
- भारत ने 23 मिनट तक जाम रखा था पाकिस्तान का ‘चीनी एयर डिफेंस सिस्टम’, फिर इस तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दिया था अंजाम
- रक्षामंत्री के श्रीनगर दौरे से पहले 3 आतंकी ढेर : जवानों से मुलाकात के बाद बोले- ‘पाकिस्तान के एटॉमिक हथियार को…’
- Shukra Gochar 2025: शुक्र का मेष राशि में गोचर, इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ…
- खुशखबरी! UP में सहायक लेखाधिकारियों को लेखाधिकारी के पद पर मिली प्रोन्नति