अमृतसर. लॉरेंस बिश्नोई को लेकर हाईकोर्ट काफी सख्त रवैया अपना रही है। कोर्ट ने एक लाइन में कह दिया है कि उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। हाई कोर्ट ने कहा कि लॉरेंस की हिरासत तो नाम मात्र की थी, असल में पंजाब में उसे स्टेट गेस्ट जैसी सुविधाएं मिल रही थीं।
पंजाब पुलिस की हिरासत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर अब कई बातें सामने आ रही है। जेल में हुए इंटरव्यू में जितने अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे उन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया रहे है। लेकिन इस मामले में मोहाली के एसएसपी और एसपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को जमकर फटकर लगाई है।

मोहाली के तत्कालीन एसएसपी व एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के सवाल पर एजी ने कहा कि एसएसपी को इस बारे में जानकारी नहीं थी। इस पर हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वह एसआईटी की रिपोर्ट देखने के बाद एसएसपी और एसपी पर उचित कार्रवाई करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हाई कोर्ट आदेश जारी करेगा।
- रायसेन में पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगी: ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मौके पर पहुंचे रेलवे के आला अधिकारी
- पुलिसकर्मियों को मिलेगा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, और भावनात्मक सहयोग, सीएम धामी ने किया ‘संवाद एप’ का लोकार्पण
- बारिश के मौसम में सांस लेने में होती है दिक्कत? जानिए कारण और तुरंत बरतें सावधानी
- Punjab News : पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए काम की है यह खबर, जगह बदलने से अब काम में होगी आसानी…
- काले तिल का धुआं: मानसून के दौरान सांपों को दूर रखने का एक पारंपरिक पहाड़ी उपाय